• Wed. Jul 23rd, 2025

    ग्वालियर से बस में लाया गया मावा और मिठाई के नमूने निकले अमानक

    ByNews Desk

    Oct 25, 2024
    mava
    Share

    mava

    इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार तथा अपर कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा इंदौर जिले में सतत रूप से कार्रवाई की जा रही है।

    विगत दिनों ग्वालियर से एक बस में मावा और मिठाई भरकर विक्रय हेतु इंदौर लाया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में उक्त खाद्य पदार्थ मिलावटी और अमानक स्तर की प्रतीत होने पर मावा, हलवा और बर्फी के कुल 9 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 4 नमूनों की रिपोर्ट कल प्राप्त हुई थी, जिनमें से मावा के 2 नमूने अमानक पाए गए थे। आज बाकी बचे 5 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 3 मावा के नमूने एवं 1 मिठाई का नमूना अमानक पाए गए हैं।

    इस प्रकार कुल 9 नमूनों में से 6 नमूने अमानक पाए गए हैं। अमानक पाए गए खाद्य पदार्थ जिन्हें जब्त किया गया है, उनके विनष्टीकरण की कार्रवाई भी वैधानिक रूप से की जाएगी। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *