देवास
जोशी मित्र मंडल ने दूध का प्रसाद वितरित किया


शिप्रा। श्री नवग्रह शनि देव महाराज के मंदिर में जोशी मित्र मंडल ग्रुप द्वारा दूध प्रसादी वितरण का आयोजन रखा गया। श्री नवग्रह शनि देव मंदिर के पुजारी बच्ची जोशी ने बताया कि स्वर्गीय बंटी जोशी की स्मृति में रात्रिकाल में जोशी मित्र मंडल ग्रुप के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिप्रा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों और बालिकाओं को दूध का प्रसाद वितरित किया। इस अवसर बड़ी संख्या में जोशी मित्र मंडल ग्रुप के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित हुए।



