• Thu. Mar 13th, 2025

डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने अभियंता दिवस मनाया

ByNews Desk

Sep 16, 2024
Dewas newsOplus_131072
Share

 

 

Engineer's Day

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन जिला समिति के द्वारा सर्किट हाउस देवास में अभियंता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर इंजीनियर मनीष मरकाम कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग देवास, संरक्षक इंजीनियर नवीनचंद्र खत्री, अध्यक्ष हेमंत सेठी, उपाध्यक्ष अनेस मरावी, कोषाध्यक्ष इंजीनियर रूबी प्रजापति, सचिव अनुराग तिवारी सहायक यंत्री क्रमश इंजीनियर रावतजी, आनंद कुमार गुप्ता, त्रिपाठीजी, नरोत्तम शाक्य, योगेश रोजसकर एवं नगर निगम देवास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिक की सेवा विभाग के अभियंता एवं सिचांई विभाग के अभियंता साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार सचिव इंजीनियर अनुराग तिवारी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *