, ,

पुरानी पेंशन बहाली के लिए लामबंद हुए अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षक

Posted by

Share

– कर्मचारी संघों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
देवास। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के जिला अध्यक्ष एवं मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव कर्मचारी नेता सहज सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी मध्यप्रदेश सरकार की नीति के विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन, आंदोलन की राह पर फिर से अग्रसर हो चले हैं। विगत कई वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष आवेदन, निवेदन के माध्यम से अपनी लंबित मांगों को पूरा करने हेतु संघर्षरत हैं। 4 सितंबर को देवास के मंडुक पुष्कर धरना स्थल एबी रोड पर प्रातः 11 बजे शिक्षक समुदाय एवं अधिकारी-कर्मचारी एकत्रित हुए। महत्वपूर्ण मांग पुरानी पेंशन योजना बहाली सहित पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, बंधन मुक्त स्थानांतरण नीति, समयमान वेतनमान, ग्रीन कार्ड योजना का लाभ सहित विभिन्न लंबित मांगों के त्वरित निराकरण हेतु दोपहर 2 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम आजाद अध्यापक संघ जिला देवास के आह्वान पर समस्त अधिकारी- कर्मचारी संगठनों के सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजन में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर पुरानी पेंशन योजना बहाली की आवाज बुलंद की। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आजाद अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह सेंधव द्वारा किया गया। सभी संघों के जिला अध्यक्ष का पुष्प मालाओं से स्वागत उपरांत कर्मचारी नेताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित किया। कर्मचारी नेता सहज सरकार ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारी- कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने हेतु लामबंद हो चुके हैं। पुरानी पेंशन योजना बहाली का कार्य राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ राज्य के समान मध्यप्रदेश में भी तत्काल किया जाए। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयसिंह गौड़, सुमित शर्मा, पेंशनर संघ के जिला संरक्षक गंगासिंह सोलंकी, ब्लॉक बागली अध्यक्ष बुरहानुद्दीन बोहरा, उदय नगर क्षेत्र से ग्रीजेंद्र वर्मा, सोनकच्छ ब्लॉक से एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष दुर्गेश जाजू, पेंशन महासंघ से जुगल किशोर राठौर, देवास ब्लॉक से कर्मचारी नेता महेश सोनी, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ से सुदेश सांगते, राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संजय गोयल, सुनीता राणा, हंसा चौधरी, दुर्गा जोशी आदि ने धरना प्रदर्शन के दौरान संबोधित किया। निर्धारित समय पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नारे लगाते हुए पुरानी पेंशन बहाल किए जाने की मांग रखी एवं कलेक्टर की प्रतिनिधि तहसीलदार पूनम तोमर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन हंसा चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्रसिंह सेंधव ने किया। धरना-ज्ञापन कार्यक्रम में ही कोरोना काल में दिवंगत शिक्षक, शिक्षिकाओं, अधिकारी कर्मचारी साथियों एवं हाल ही में दिवंगत हुए अजाक्स संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष अजयसिंह गौड़ ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *