विकासखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। कुपोषण निवारण हेतु शासन द्वारा माह सितंबर माह में विशेष पोषण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का क्रियान्वयन कलेक्टर व जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास अधिकारी देवास के मार्गदर्शन में 30 सितंबर किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी जयदेश जोसेफ ने बताया कि इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस विशेष पोषण माह अभियान अंतर्गत मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केएल तिलवारी की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
इसमें अभियान के सहयोगी विभाग स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग के विकासखंड अधिकारी शामिल हुए। बैठक में ब्लाॅक समन्वयक निकिता तिवारी ने सभी सहयोगी विभागों के अधिकारियों के समक्ष पूरे माह की कार्ययोजना प्रस्तुत की और अभियान में प्रत्येक विभाग के दायित्वों के बारे में बताया। योगेन्द्र शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।
Leave a Reply