हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जताया था विरोध
देवास। प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को एक युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। जब वह स्कूल जाती तो रास्ते में पीछा कर अश्लील इशारे करता था। आज युवती के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया।
कोतवाली थाने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि साजिद नामक व्यक्ति पिछले कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। वह आएदिन युवती को परेशान करता था। इस संबंध में युवती ने पूर्व में भी थाने पर शिकायत की थी। युवती के पिता का कहना था कि हम बहुत परेशान हो चुके हैं। युवक ने हमें परेशान कर रखा है।
आज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध जताया।
इधर मामले में पुलिस ने साजिद पिता शेहजाद मंसूरी एवं जिस मकान में ये रहता है उसके मकान मालिक रामेश्वर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
Leave a Reply