देवास। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र के दिशा निर्देश पर कम्प्यूटर अनुभाग जिला न्यायालय देवास जिला प्रशासन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास के समन्वयन से ई- दक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केन्द्र के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इसमें विशेषतः डिजीटल लॉकर तथा सायबर सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ने संबोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग में उत्तरोत्तर उन्नति किए जाने हेतु डिजिटल ज्ञान आवश्यक है। अतः जिला स्थापना तथा तहसील स्थापना पर पदस्थ सभी कर्मचारी को ई- दक्ष बनाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अशोक कुमार शर्मा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनुसिंह, मुख्य प्रशिक्षक आकाश सरमंडल, प्रशिक्षक नवीन जोशी देवास एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित थे।
वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रेन बसेरा वृद्धाश्रम देवास में चिकित्सकीय परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी एवं विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विधिक कार्यवाही में आवश्यकता होने पर विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता एवं सलाह प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम में लीगल डिफेंस काउंसिल के सदस्य त्रिलोक पाटीदार, महात्मा गांधी चिकित्सालय देवास से डॉ. सुशील सोनगरा मेडीकल ऑफिसर, आशा सुमन नेत्र सहायक, राहुल कुम्भकार नर्सिंग आफिसर आदि उपस्थित रहे एवं चिकित्सकीय जांचकर्ता टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही वरिष्ठ महिला नागरिक सौरमबाई चौधरी की आयु 100 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
Leave a Reply