सीएम हेल्प लाइन प्रकरण समाधान में इंदौर बिजली कंपनी के सभी 15 जिले ए ग्रेड में

Posted by

Share
Cm helpline
Cm helpline

इंदौर। सीएम हेल्प लाइन 181 में दर्ज होने वाली बिजली संबंधित शिकायतों के समय पर एवं सर्वमान्य तरीके से समाधान में भोपाल से बुधवार शाम जारी सूची में पूरी मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर ए ग्रेड पर आई है।

बिजली कंपनी के अधीन इंदौर, धार, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच जिले ए ग्रेड में आए हैं। प्रदेश के 55 जिलों में से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला पहले स्थान पर कंपनी क्षेत्र का शाजापुर जिला है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि उपभोक्ता सेवा समय पर प्रदान करने और शिकायतों का निराकरण त्वरितता, संतुष्टि के साथ करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है। सीएम हेल्प लाइन में पश्चिम क्षेत्र कंपनी का सतत अग्रणी रहना इसी का परिणाम है।

श्री तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेशकुमार वैश्य, संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय और रीजन के मुख्य अभियंता एसआर बमनके, बीएल चौहान के साथ ही सभी 15 जिलों से संबंधित अधीक्षण अभियंता सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज प्रकरणों की दैनिक समीक्षा करते हैं। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी शिकायतों का त्वरित समाधान संतुष्टिपूर्ण और सर्वमान्य तरीके से कराते हैं।

कंपनी क्षेत्र के सभी जिलों का ए ग्रेड में आना मैदानी अधिकारियों की तत्परता एवं समर्पित भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ता संतुष्टि के स्तर को सतत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नए ग्रिड, नई लाइनें, नए ट्रांसफार्मरों के कार्य हो रहे हैं। शिकायत निवारण और उपभोक्ता संतुष्टि के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ कार्मिक समर्पित भावना के साथ कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *