क्राइम

वन परीक्षेत्र कांटाफोड़ में वन विभाग ने अवैध सागौन कटाई पर की कार्रवाई

Share

 

देवास। उप वनमंडल अधिकारी कन्नौद ने बताया कि वन परीक्षेत्र कांटाफोड़ अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई।

उन्‍होंने बताया कि ग्राम बेडगांव के खटिया स्थित मार्ग पर मोटरसाइकिल से दो अज्ञात आरोपी सागवान काष्ठ लेकर आ रहे थे। स्टाफ को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल एवं लकड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए। मौके से अवैध सागौन ईमारती काष्ठ नग 02 घन मीटर 0.124 एवं एक मोटरसाइकिल पल्सर जब्त करते हुए वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की तलाश जारी है।

Forest department dewas

कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी रितु चौधरी, परिक्षेत्र सहायक बेडगांव मुकेश तिवारी, बीट गार्ड हरिप्रसाद गवली, सचिन भमुरिया, विजय सोनी, सचिन जोशी कमलेश प्रजापति एवं समिति सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।

Back to top button