क्राइम

बरोठा पुलिस ने दुर्घटना कम करने के लिए एक्सीडेंट स्पॉट पर संकतेक लगाए

Share

 

सिरोल्या (अमर चौधरी)। सिरोल्या क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहनों के आपस में टकराने से दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। बरोठा पुलिस ने उक्त जगह पर दोबारा सड़क दुर्घटना न हो इस हेतु वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए संकेतक बोर्ड लगाया गया है।

इसके चलते सिरोल्या मुख्य चौराहे, धामंदा चौराहे के साथ-साथ अधिक यातायात के हिस्सों में संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं। बरोठा टीआई सवितासिंह जाटव एवं दल बल की मौजूदगी में संकेतक लगाकर लोगों को कम स्पीड एवं यातायात सबंधित जानकारी दी गई।

Back to top button