– नवरात्रि में जादू-टोने के बहाने किया था दुष्कर्म
देवास। जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में पुलिस ने तेज और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
नवरात्रि के पावन समय में जादू-टोने के बहाने पीड़िता को घर बुलाकर की गई दरिंदगी के इस मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। फरियाद दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को घोपघट्टा के जंगल से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 14 दिसंबर को अपने परिजनों के साथ थाना उदयनगर पहुंचकर बताया कि उसका काका लगभग नौ माह पूर्व नवरात्रि के दौरान जादू-टोना करने का बहाना बनाकर उसे अपने घर बुला ले गया। रात्रि में जब परिवार के सभी सदस्य सो गए, तब आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और घटना का खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एचएन बाथम एवं एसडीओपी बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी उदयनगर निरीक्षक दर्शना मुजाल्दे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फरार होकर घोपघट्टा के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका-
इस त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती मुजाल्दे सहित उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार निगम, प्रधान आरक्षक मनीष मीणा, प्रधान आरक्षक पूनम चारेल, म.प्रआर कविता मुजाल्दे, आर दीपक पटेल, आर भूपेन्द्र, आर मगन बामनिया, आर प्रताप परिहार, आर अरुण गोर, आर मुकेश रावत का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस टीम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मुस्तैदी और संवेदनशीलता काबिले-तारीफ रही।





