• Sun. Jul 13th, 2025

    विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे, स्कूल में वितरित की सामग्री

    ByNews Desk

    Jul 29, 2022
    Share

    बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)।

    ग्राम पंचायत बेहरी मुख्यालय के समीप मनकामेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच हुकमसिंह बछानिया एवं पंच प्रतिनिधि हरिनारायण यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अधिवक्ता गोविंद यादव, पवन पाटीदार, राजेंद्र पाटीदार, लीलाधर दांगी, जुगल पाटीदार, बद्री पाटीदार, देवकरण पाटीदार, बालाराम बछानीया, मोती जमादार आदि ने हरियाली अमावस्या पर छायादार पौधे लगाकर संकल्प लिया कि ये पौधे वृक्ष बनेंगे तब तक इनकी देखभाल की जाएगी। इसी अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय बीडगांव (बेहरी) में कक्षा 4 और कक्षा 5 के बच्चों को होमवर्क के लिए कॉपी और विषयवार कार्य हेतु जमेट्री बॉक्स दिया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी योगेश तिवारी, चंद्रकला पाटीदार, पवन पचोरिया उपस्थित रहे। हरियाली अमावस्या के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ बीडगांव में स्थित स्कूल परिसर में छायादार पौधे लगाए गए। शाला परिसर में स्थित पीपल वृक्ष के नीचे दाल-बाटी बनवाकर पीपल सहित अन्य वृक्ष देवताओं को भोग लगाया और बच्चों को भी भोजन प्रसाद वितरित किया गया। संस्था प्रभारी पं. योगेश तिवारी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हरियाली अमावस्या पर्व इसीलिए मनाया जाता है कि यह हरियाली वर्षभर बनी रहे। ऐसा हम सभी प्रयास करते रहे और यह तब संभव होगा जब हमारी धरती वृक्षों से भरपूर रहेगी, इसलिए हम संकल्प ले कि अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा करें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच हुकमसिंह बछानिया द्वारा स्कूल प्रबंधक को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही इस स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति करवा देंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *