शिक्षा

सतपुड़ा एकेडमी में महापौर ने किया समर कैम्प का अवलोकन

पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान के संदेश को समाज के बीच पहुंचाएं विद्यार्थी: महापौर अग्रवाल

देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी स्थित सतपुड़ा एकेडमी में बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। संस्था द्वारा आयोजित हो रहे समर कैम्प में आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, सिलाई, कढ़ाई, कैलीग्राफी, मेहंदी, पेपर फ्लावर, ज्वेलरी मेकिंग, डांस, स्केटिंग, फुटबॉल, मार्शल आर्ट, कराते, योग, खो-खो, वॉलीवॉल, बेडमिंटन, क्रिकेट, संगीत, सेल्फ डिफेंस, सॉफ्टबॉल, शतरंज सहित विभिन्न कलाओं का योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समर कैम्प में शहर के 35 से अधिक विभिन्न विद्यालयों के 400 से अधिक बच्चे 25 से अधिक विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

Dewas news

महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सीएम राइज स्कूल बालगढ़ प्राचार्य देवेन्द्र बंसल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने समर कैम्प का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों से परिचय प्राप्त किया। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती अग्रवाल ने उपस्थित बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए कहा, कि आप निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी रुचि अनुसार विधा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने श्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त कर संस्था एवं देवास शहर का नाम रोशन करने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी। महापौर ने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु अपनी भूमिका निभाएं।

विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि खेल हमेशा अनुशासन एवं खेल भावना के साथ खेलना चाहिए, क्योंकि अनुशासन ही सर्वोपरि है। आपने विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के विषय में भी अनुभव साझा किए। श्री अग्रवाल ने विभिन्न विधाओं सहित खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने पुष्पमाला एवं श्रीफल भेंट कर किया। आभार वैभव विहार शिक्षा समिति अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने माना। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलराम प्रजापति सहित बड़ी संख्या में स्कूली स्टाफ, प्रशिक्षणार्थी व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सांखला ने किया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button