देवास। आगामी वर्षाकाल के दृष्टिगत नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर शहर के बड़े नालों एवं नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ है। साथ ही जिन वार्डों में कचरा संग्रहण वाहन समय पर नहीं पहुंच रहे हैं, उन्हें भी समय पर कचरा संग्रहण के निर्देश दिए गए हैं।
निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया के अनुसार वर्षाकाल में जल जमाव जैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इस हेतु आयुक्त के निर्देशन में नालों एवं नालियों की सफाई कार्य निरंतर जारी है। वार्डों में भी सफाई मित्रों द्वारा सफाई कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कचरा संग्रहण वाहनों द्वारा वार्डों में घर-घर से गीला एवं सूखा कचरा लिया जा रहा है। कचरा संग्रहण वाहन कुछ वार्डों में विलंब से पहुंच रही हैं। विलंब से जाने वाली कचरा गाड़ियों पर फोकस कर समय पर गाड़ियों को भेजा जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। जिन कचरा संग्रहण वाहनों में तकनीकी समस्या है, उन्हें दुरुस्त करवाया जा रहा है।
Leave a Reply