• Tue. Jul 22nd, 2025

    जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली रैली, मतदाताओं को किया प्रेरित

    ByNews Desk

    May 11, 2024
    loksabha chunav
    Share

    शिप्रा। खेल युवा कल्याण विभाग देवास और ग्राम पंचायत शिप्रा के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान में संकुल परिसर में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के बाद बूथ क्रमांक 29,30,31,32 के मतदान केंद्रों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विभिन्न स्थानों से होती हुई हाट मैदान पहुंची। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप गतिविधियों में मेहंदी, रंगोली बनाकर सभी को शपथ दिलाई गई।

    ग्राम पंचायत सरपंच विश्वास उपाध्याय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकली रैली में बच्चे, शिक्षक, ग्रामीण, बीएओ स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता शामिल हुए।नारों और गीतों के माध्यम से गांव में जगह-जगह लोगों को प्रेरित किया।

    dewas news

    ग्राम पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल ने सभी को संबोधित करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया। उप स्वास्थ्य केंद्र सुपर वाइजर इकबाल मोदी ने गीत के माध्यम से मतदाताओं को वोट के लिए प्रेरित किया। जितेंद्र राजोरिया रोजगार सहायक ने शिप्रा नदी घाट हाट मैदान पर मतदाता रैली के समापन पर सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई।

    dewas news

    इस अवसर पर बीएलओ उमा दुबे, जामिला बी, डाॅ. इमरान शेख, शंकरलाल धौलपूरिया, उषा शर्मा, शोभा भोजक, नीलम बंसल, मंजू पांचाल, सुशीला मालवीय, गुंजा प्रजापत, रेखा चौहान, टीना खोवारे, ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के बच्चे मौजूद रहे।

    मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ ग्रामीण युवा केंद्र क्षिप्रा खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने किया। आभार डॉ. सुभाष भार्गव ने माना।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *