आपका शहरउज्जैन

खड़ी कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़

Share

उज्जैन। शंकराचार्य चौराहा पर एक खड़ी कार के ऊपर बड़ा पेड़ गिर गया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया कि राम घाट के समीप कार्तिक मेला ग्राउंड के बाहर मारुति वेन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है । यह कार राजस्थान के कोटा की है। हालांकि कार में एक भी सवारी सवार नहीं थी । जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है । वही पेड़ गिरने से कार चकनाचूर हो गई है। महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक पुलिस की मदद से क्रेन के माध्यम से कार को बीच सड़क से एक तरफ खड़ी कर दी गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम को कई बार शिकायत की गई थी कि इस विशाल पेड़ को काट दिया जाए लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इसी के चलते यह घटना हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button