उज्जैन।पीएम वाणी योजना अंतर्गत दूरसंचार विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर हाईस्पीड वाई-फाई नेट कनेक्टिविटी की सेवाएं आम नागरिको हेतु निर्धारित दर पर अब उपलब्ध हो सकेगी, जिसके लिए उचित मूल्य दुकान को पब्लिक डाटा आफिस (पीडीओ) बनाया जा रहा है एवं इसकी रेंज के आसपास के 300 मीटर एरिया में जरूरत मंद रजिस्ट्रड होने के बाद वाई-फाई व इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकेंगे। इसकी शुरूवात अब्दालपुरा की कण्ट्रोल दुकान से प्रारंभ की गई है । कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा अब्दालपुरा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संत परमहंस उपभोक्ता भण्डार पर पीएम वाणी (वाई-फाई एक्सेस इंटरफेस) योजना का शुभारंम्भ किया।उन्होंने विक्रेता घनश्याम पंवार से आवश्यक सेटअप की व्यवस्था उससे होने वाली आय व आमजन को डाटा उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी ली। जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त कण्ट्रोल दुकान जिले की एवं प्रदेश की पहली कण्ट्रोल दुकान है जिस पर आज पीएम वाणी वाई-फाई सेवा शुरू हो गई है । विक्रेता घनश्याम द्वारा बताया गया कि वाई-फाई शुरू होते ही अभी तक पैंतीस उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन हेतु सम्पर्क किया। अब्दालपुरा दुकान पर पीएम वाणी पब्लिक डाटा आफिस के शुभारंभ पर सहायक आपूर्ति अधिकारी उमेष पाण्डेय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, चन्द्रशेखर बारोड, उचित मूल्य दुकान भण्डार एसोसिएशन भरत गोविन्दानी तथा शरद जैन, महेश जैन, जयकिशन इत्यादि उपस्थित थे।
उज्जैन में सरकारी उचित मूल्य दुकान पर राशन के साथ मिलने लगा वाई फाई डाटा
Posted by
–
Leave a Reply