• Fri. Jul 18th, 2025

    एसडीएम ने किया सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान

    ByNews Desk

    Dec 31, 2023
    Share

    देवास। वर्ष 2023 में खातेगांव उप संभाग में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण प्रजापति ने समस्त कर्मचारियों को शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


    वरिष्ठ नागरिक सेवा जन कल्याण संस्था अध्यक्ष जेपीएस तोमर की अध्यक्षता में एयू बैंक खातेगांव द्वारा प्रायोजित सम्मान समारोह में एक प्राध्यापक, दो कृषि अधिकारी, सहायक यंत्री (पीएचई), कंपाउंडर, विद्युतकर्मी, 26 शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी सहित कुल 33 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

    एसडीएम श्री प्रजापति ने वरिष्ठ नागरिक संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए एयू बैंक को भी धन्यवाद दिया। प्रारंभ में बैंक प्रबंधक दिनेश जुंजारे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ नागरिक संस्था उपाध्यक्ष प्रदीप काला ने बुजुर्गों का सम्मान करने की अपील करते हुए संस्था की कार्यविधि की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव सतीश मित्तल ने किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *