• Wed. Aug 27th, 2025

    गांव कैलोद में 92 प्रतिशत हुआ मतदान

    ByNews Desk

    Nov 17, 2023
    Share

    – भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने गृहगांव पहुंचकर डाला वोट

    कैलोद (अमर चौधरी)। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से शाम तक क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिला।
    मतदान केंद्र 92 में 1053 मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं केन्द्र क्रं 93 में 1052 वोट डले गए। कुल 2349 में से 2105 वोट मतदाताओं ने डाले। इसके पूर्व डाक मतपत्र से बीएलओ ने 53 वोट डाले गए थे। 92% मतदान हुआ।

    सुबह 8 बजे भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने गृहगांव में आकर वोट डाला एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। क्षेत्र में देर शांम तक मतदान होता रहा। ग्राम पंचायत नारियाखेड़ा में 90% ग्राम पंचायत गुराडियाभील में 89% ग्राम पंचायत बांगरदा में 83.50% भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *