बेहरी। पाटीदार समाज की वयोवृद्ध शोदराबाई का शुक्रवार को निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 90 वर्ष थी। शोदराबाई स्वर्गीय घीसालालजी इमलीवाले की धर्मपत्नी व इंदरमल पाटीदार, स्वर्गीय दिनेश पाटीदार की माताजी व जितेंद्र, अंकित, आयुष की दादीजी थी। उनके निधन की खबर लगते ही आस-पास के गांव के समाजजन एकत्रित हुए। उनका अंतिम संस्कार बारिश अधिक होने के कारण ओमप्रकाश के निजी बाड़े में किया गया। उनके निधन पर गांव के वरिष्ठ पूर्व सरपंच रामचंद्र दांगी, भागीरथ पटेल, प्रहलाद गिरी गोस्वामी, पवन पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, शिवनारायण वर्मा, लीलाधर दांगी, राजेंद्र उपाध्याय, उप सरपंच लखन दांगी, शिवनारायण पाटीदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष हीरालाल गोस्वामी, जुगल पाटीदार, जुगल किशोर अमड़ावदिया, गुराडियाकला के सत्यनारायण पाटीदार, नीरज पाटीदार, सूरजमल पाटीदार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Less than a minute





