• Fri. Mar 28th, 2025

शिवसेना की संभागीय बैठक में प्रदेश प्रभारी ने संगठन को जिले में मजबूत करने के दिए निर्देश

ByNews Desk

Sep 16, 2023
Share

– शिवसेना राष्ट्रीय महासचिव का मध्यप्रदेश इंदौर में अगले महीने दौरा

– जिलों में हो रही जनता की परेशानियों पर शिवसेना प्रदेश पदाधिकारी ने प्रत्येक जिला अध्यक्ष से की चर्चा
देवास। शिवसेना की उज्जैन संभाग की बैठक का आयोजन शाजापुर जिले के शुजालपुर में हुआ। इसमें उज्जैन संभाग जिला अध्यक्ष, संभागीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक में मुख्य अतिथि शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी थे। संभाग के सभी पदाधिकारी की बैठक को शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी श्री गुर्जर ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी दिनों में शिवसेना राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारी मध्यप्रदेश की भूमि पर आ रहे हैं। भारत सरकार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनहित के कार्य कर रही हैम शिवसेना और भाजपा का गठबंधन है। शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन से मुख्यमंत्री हैं और महाराष्ट्र के हित में कार्य कर रहे हैं। शिवसेना एनडीए का गठबंधन का सहयोगी दल है। शिवसेना सांसद और भाजपा सांसद मिलकर पूरे देश में एनडीए गठबंधन को मजबूत करने में लगे हुए हैं। जल्द ही शिवसेना राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन अभिजीत आड़शूल, महाराष्ट्र सरकार उद्योग मंत्री उदय सावंत और सांसद मध्यप्रदेश के इंदौर के दौरे पर आ रहे हैं। इसकी तैयारी के लिए सभी जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए गए। देवास जिले से जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा बैठक में शामिल हुए। उन्हें देवास जिले के विभिन्न विषयों पर प्रदेश नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिले में हो रही परेशानियों पर भी विस्तार से चर्चा की। जिले में संगठन के शेष बचे हुए पदों पर जल्द ही नियुक्ति के निर्देश दिए गए। शासकीय अधिकारियों द्वारा शिवसेना के पूर्व में दिए हुए आवेदनों पर कार्य में रोक लगाई जा रही है। उन तमाम विषयों पर गंभीरता से प्रदेश के पदाधिकारियों ने चर्चा की। आगामी दिनों में शिवसेना मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर की देवास जिले में बैठक आयोजित होगी, जिसकी तैयारी के निर्देश जिलाध्यक्ष श्री वर्मा को दिए गए। बैठक में नीमच, मंदसौर, उज्जैन, आगर, शाजापुर, रतलाम जिला अध्यक्ष/नगर अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *