• Thu. Jul 24th, 2025

    पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने दुग्ध संघ समिति का किया स्वागत

    ByNews Desk

    Aug 18, 2023
    Share

    टोंकखुर्द (नन्नु पटेल)। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर चांदा तलावली मांगलिया के अंतर्गत आने वाली दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित खरेली जिला देवास का संचालन समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर मोहनलाल पटेल, उपाध्यक्ष पद पर कांतिलाल पटेल, इंदौर दुग्ध संघ मर्यादित प्रतिनिधि देवकरण सुनानिया, दिलीप मण्डलोई, जिला प्रतिनिधि रामप्यारी बाई, सदस्य गब्बर जाट, कालू सिंह, बलाराम चुने गए। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सज्जनसिंह वर्मा द्वारा अध्यक्ष मोहनलाल पटेल एवं सभी पदाधिकारी को फूल माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।
    सदस्यों की नियुक्ति पर ब्लॉक कांग्रेस टोंकखुर्द अध्यक्ष राजेश पांदा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शेषनारायण पटेल ओमेंद्रसिंह सोलंकी, सरपंच आलरी श्याम भंडारी, सोहन राठौड़ आदि ने स्वागत किया। चुनाव प्रकिया संस्था सचिव मांगीलाल जागीरदार एवं सहायक धीरज शर्मा ने सम्पन्न करवाया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *