• Thu. Aug 21st, 2025

    देह व्यापार का अड्डा बनी प्रिंस पैलेस होटल को प्रशासन करें धराशायी- शिवसेना

    ByNews Desk

    Jun 15, 2023
    Share

    – शिवसेना जिलाध्यक्ष ने लिखा कलेक्टर को पत्र, बढ़ते अवैध धंधों से होटलों में जाने से कतरा रहे शहरवासी
    देवास। रसूलपुर क्षेत्र अंतर्गत होटल प्रिंस पैलेस में पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए होटल पर अनैतिक कृत्य करते हुए लडक़े-लड़कियों को हिरासत में लिया था, लेकिन अनैतिक देह व्यापार का केंद्र बनी होटल प्रिंस पैलेस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।

    इस संबंध में शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस प्रकार से देवास शहर के अंतर्गत रसूलपुर में देह व्यापार का कार्य प्रिंस होटल में संचालित हो रहा था, उसने देवास को शर्मसार कर दिया। आज आम नागरिकों का भरोसा रेस्टोरेंट होटल वालों से उठता जा रहा है। इन जगहों पर परिवार के साथ कोई भी रुक नहीं सकता। इस प्रकार के माहौल को खत्म करने के लिए आपकी ओर से कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जिससे इस तरह के गंदे माहौल को खत्म किया जा सके। होटल व रेस्टोरेंट्स एक उत्तम व्यवस्था के अंतर्गत जाने जाते हैं, लेकिन देह व्यापार के केंद्र के रूप में संचालित होने से एक गलत अवधारणा बन गई है। शिवसेना ने कलेक्टर से मांग की है कि आगे से इस प्रकार के गैर कानूनी कार्य न हो, इस हेतु ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध तरीके से बने अपराधिक अड्डे होटल प्रिंस पैलेस पर तुरंत बुलडोजर चलाकर होटल को ध्वस्त किया जाए। इस प्रकार की कार्रवाई होने दूसरी होटलों में संचालित हो रही ऐसी गलत गतिविधियों पर रोक लगेगी और जनता के बीच शासन-प्रशासन पर विश्वास बढ़ेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *