Uncategorized

कारगिल विजय दिवस पर सतपुड़ा एकेडमी में हुआ आयोजन

Share

बच्चों ने पहलगाम हमले को लेकर दी प्रस्तुति, नाटक का मंचन देख नम हुईं आंखें

देवास (दिनेश सांखला)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तुलजा विहार स्थित सतपुड़ा एकेडमी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी तीनों सेनाओं की यूनिफार्म सहित भारत माता और महापुरुषों की पोशाखों में सज-धजकर आए। इस दौरान उन्होंने नाटक, गायन, भाषण, समूह गीत सहित विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, उप प्राचार्य रश्मि रघुवंशी, पल्लवी भटनागर, मुकेश पांडे द्वारा भारत माता तथा मां सरस्वती का विधिवत पूजन-अर्चन कर किया गया। वहीं कारगिल युद्ध में शहीद हुए अमर जवानों की स्मृति में दीप प्रज्जवलन किया गया। साथ ही सभी उपस्थितजनों ने सैनिकों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पश्चात हाल ही में हुए कश्मीर के पहलगाम हमले के मार्मिक दृश्य का नाटकीय मंचन किया गया, जिसे देख सभी की आंखें नम हो गईं। वहीं अन्य बच्चों ने भी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी, जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

Satpuda academy

इस अवसर पर संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव ने विद्यार्थियों को राष्ट्र रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि बच्चे श्रेष्ठ और संस्कारी शिक्षा ग्रहण करने के साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका का निर्वहन करें। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे।

Satpuda academy dewas

Related Articles

Back to top button