साहित्य

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से कलाव्योम फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट

Share

 

देवास। कला और संस्कृति के क्षेत्र में देशभर में सक्रिय कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल, पद्मश्री से सम्मानित लोकगायक कालूराम बामनिया एवं वरिष्ठ पत्रकार आलोक शर्मा ने मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी से शिष्टाचार भेंट की।

यह भेंट आगामी 30 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाले विशेष व्याख्यान कार्यक्रम के संदर्भ में हुई, जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री लोधी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। अशोक श्रीमाल ने मंत्री लोधी को फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी तथा बताया कि कलाव्योम फाउंडेशन युवाओं, कलाकारों और विचारकों को एक साझा मंच प्रदान कर समाज में रचनात्मक संवाद, सांस्कृतिक समरसता और राष्ट्रीय चेतना के विस्तार हेतु सतत कार्यरत है।

मंत्री लोधी ने इस पहल की सराहना करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की सहमति प्रदान की। उन्होंने राज्य में सांस्कृतिक जागरूकता के प्रसार हेतु ऐसे आयोजनों की महत्ता को रेखांकित करते हुए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।

Related Articles

Back to top button