टाटा क्रोमा ने चलाया ट्रैफिक अवेयरनेस कैंपेन, आमजन को दी सुरक्षा की सीख

अनमोल है जीवन, सुरक्षित चलाएं वाहन का दिया संदेश
देवास। सड़क हादसों पर लगाम और ज़िंदगी को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से टाटा क्रोमा ने सिविल लाइन चौराहे पर एक सशक्त ट्रैफिक अवेयरनेस कैंपेन चलाया।
इस मुहिम के ज़रिए राहगीरों और वाहन चालकों को न सिर्फ ट्रैफिक नियमों के पालन की सीख दी गई, बल्कि उन्हें यह भी याद दिलाया गया कि “जान है तो जहान है”।
हेलमेट पहनना, वाहन धीमे चलाना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल से दूरी रखना- इन सभी बिंदुओं पर लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया गया “अनमोल जीवन को बचाना है, तो ट्रैफिक नियम अपनाना है!”
कार्यक्रम के दौरान टाटा क्रोमा की टीम ने चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालकों को रुकवाकर विनम्रता से समझाया कि जीवन बहुत अनमोल है, इसलिए वाहन धीरे चलाएं और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सिर्फ खुद नहीं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जिम्मेदार बनें।

इस जनजागरूकता अभियान में टाटा क्रोमा देवास के स्टोर मैनेजर प्रज्वल चावरे, डिपार्टमेंट मैनेजर सलीम खान, लोकेश अवधिया, मनीष पटेल, टाटा क्रोमा के सदस्य बलरामसिंह परिहार, रोशनी यादव, गौरव यादव, रवि धानक, सुमन दावरे, शैलजा जाटव, अभिपरण मालवीय उपस्थित थे।

कार्यक्रम में समाजसेवी शिक्षाविद सलीम खान सर, ट्राफिक पुलिस से सलीम शेख सहित ड्यूटी पर तैनात ट्राफिक जवान उपस्थित थे। सभी ने टाटा क्रोमा के इस अभियान की सराहना की।



