पीएम सूर्यघर योजना से चमका पश्चिम मप्र, अब तक 100 करोड़ की सब्सिडी उपभोक्ताओं को

– 18 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित
– केंद्र शासन ने दी प्रति उपभोक्ता 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी
– मालवा निमाड़ में पीएम सूर्य़घर योजना मिलाकर अब कुल 34 हजार स्थानों पर संयंत्र
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रधानमंत्री सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। अब तक 18500 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं।
पात्र उपभोक्ता को 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। अब तक करीब 100 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि उपभोक्ताओं के बैंक खातों में केंद्र नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से आ चुके हैं। सब्सिडी आने का क्रम सतत जारी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर सौर ऊर्जा प्रकरण तेजी से मंजूर किए जा रहे हैं। इसी वजह से मालवा निमाड़ में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू होने के बाद रूफ टॉप सोलर संयंत्रों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। यह संख्या अब करीब 34 हजार से ज्यादा हो चुकी हैं। इसमें से 18500 पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत लगे है।
पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना में सबसे ज्यादा 8500 इंदौर शहर में उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। पीएम सूर्य़घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घरों पर सोलर पैनल्स लगाने के लिए एक किलोवाट के संयंत्र पर 30 हजार, दूसरे किलोवाट पर 30 हजार, तीसरे किलोवाट संयंत्र पर 18 हजार इस तरह तीन किलोवाट के सोलर संयंत्र स्थापित करने पर अधिकतम 78 हजार रूपए की सब्सिडी केंद्र शासन के माध्यम से उपभोक्ता को सीधे सब्सिडी डीबीटी से प्राप्त होती हैं।
श्री सिंह ने बताया कि इंदौर के बाद सौर ऊर्जा के संबंध में कंपनी स्तर पर दूसरा स्थान उज्जैन जिले का है। इसके बाद तीसरा स्थान रतलाम जिले व चौथा स्थान खरगोन जिले का है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने बताया कि रूफ टॉप सोलर अंतर्गत कंपनी में उत्पादन क्षमता करीब 250 मैगावाट है।



