देवास
क्षिप्रा नदी तट पर कलाव्योम फाउंडेशन का पौधारोपण कार्यक्रम 31 अगस्त को

देवास। कलाव्योम फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार, 31 अगस्त, प्रातः 9 बजे क्षिप्रा नदी तट स्थित शबरी माता मंदिर परिसर में पौधारोपण अभियान का आयोजन कर रहा है।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर 1008 दादू महाराज (गजासीन शनिधाम, इंदौर) अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आशीर्वाद देंगे। कलाव्योम फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने बताया, कि अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को पर्यावरण संरक्षण, नदी तटों के हरितीकरण और स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने आम नागरिकों, युवाओं और सामाजिक संगठनों से सक्रिय भागीदारी की अपील की है, ताकि सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संतुलन और हरित विकास सुनिश्चित किया जा सके।



