शिक्षा

क्षिप्रा हायर सेकंडरी संकुल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Share

Dewas news

– विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियों से मन मोहा

देवास। क्षिप्रा हायर सेकंडरी संकुल के अंतर्गत प्रा.वि. एवं मा.वि. द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण मालवीय और मोहनदास बैरागी ने मां सरस्वती की पूजा, दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल और सामूहिक नृत्य, हास्य नाटक, गीत, और कविता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रा.वि. का इतिहास वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार अम्बोदिया और मा.वि. का इतिहास प्रभारी यशवंत दयाल ने प्रस्तुत किया। साथ ही, दोनों विद्यालयों की उपलब्धियां भी साझा की।

Dewas news
विद्यालय द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास के समन्वयक यूनुस खान, ग्रामीण युवा केंद्र प्रभारी राजेश बराना, खेल शिक्षक प्रभारी साबीर शेख, जनशिक्षक रमाशंकर सोनी, अरुण मिश्रा, जितेंद्र मालवीय, प्रवीण आशापुरे और हेमचंद्र मालवीय की उपस्थिति रही।

Amaltas hospital

प्रा.वि. हवनखेड़ी और मा.वि. हवनखेड़ी के स्टाफ, ग्राम पंचायत गदईशा पीपल्या के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन तथा विद्यालय के वर्तमान और पूर्व विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी हकीम पटेल, सुनील मालवीय और रशीद पटेल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन छाया मानकर और अंजली साहू ने किया। आभार दुर्गादास अग्रवाल ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button