मां चामुंडा सेवा समिति ने किया योग गुरु बैरागी का सम्मान
देवास। निरोगी काया के लिए निशुल्क योग कराने वाले संस्था दिव्य योग के योग गुरु राजेश बैरागी का तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा पर मां चामुंडा सेवा समिति के संयोजक रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में समाजसेवियों द्वारा पगड़ी, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। श्री जलोदिया ने बताया कि श्री बैरागी द्वारा 6 से 8 मई तक शहर के नागरिकों के लिए मोती बंगला स्थित शिवाजी उद्यान में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा। श्री बैरागी लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए जनवरी 2021 से नियमित नि:शुल्क योग के शिविर लगा रहे हैं। इसमें शहरभर के नागरिक योग के द्वारा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर भी प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 7:15 बजे तक निशुल्क योग कराया जाता है।
Leave a Reply