– चलित खाद्य प्रयोगशाला से दूध, घी, पनीर, दूध उत्पाद के नमूने मौके पर जांच किए
– जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य एवं औषधि विभाग कर रहा है निरंतर कार्रवाई
देवास। जिले में खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न फर्मों से नमूने लिए जा रहे हैं। शनिवार को भी विभाग द्वारा दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की अभिहित अधिकारी निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत फर्म शुभम दूध डेयरी आवास नगर से दूध का नूमना, फर्म पंकज डेयरी मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स नागूखेड़ी से मिल्क क्रीम एवं मिक्स मिल्क के नमूने, फर्म शिव एंड फूड मंडी रोड देवास से घी व बटर का नूमना तथा फर्म धनेश्वर दूध डेयरी बालगढ़ से दूध का नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। अभिहित अधिकारी श्रीमती सोमकुंवर ने बताया कि चलित खाद्य प्रयोगशाला में आज दूध के 15, घी के 6, पनीर के 3, दूध उत्पाद के 7 नमूने मौके पर जांच किए गए। अवमानक पाए गए नमूनों के रेग्युलेटरी नमूने लिए गए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी। जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply