त्योहारों में स्वदेशी अपनाने और जीएसटी बचत से मिलने वाले लाभों की दी जानकारी
सिरोल्या (अमर चौधरी)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत लोगों को राहत देने वाली मोदी सरकार की सस्ती दरों और जीएसटी सुधारों के बारे में जागरूक किया।
बरोठा मंडल के ग्राम बरोठा में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सैंधव ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों से सीधे संवाद कर स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाए और त्योहारों के समय देशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। आज सरकार की नीति “वोकल फॉर लोकल” को जनता अपना रही है, जिससे न केवल देशी उद्योग को प्रोत्साहन मिल रहा है बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।
उपभोक्ताओं को समझाए जीएसटी सुधारों के फायदे-
कार्यक्रम में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष सैंधव ने बताया, कि जीएसटी सुधारों के बाद अब उपभोक्ताओं को कई वस्तुएं पहले की तुलना में सस्ती मिल रही हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि छोटी उपभोक्ता वस्तुओं से लेकर मोटरसाइकिल तक पर टैक्स दरों में राहत दी गई है, जिससे व्यापारियों की बिक्री बढ़ी है और उपभोक्ताओं को भी बचत का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे बाजार में पारदर्शिता बढ़े, टैक्स चोरी रुके और आम उपभोक्ता को सीधा लाभ मिले।
भाजपाईयों ने किया जनसंपर्क, वीडियो ग्रैब भी कराए-
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं और रियायती दरों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का वीडियो ग्रैब भी करवाया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेश चौहान, अजबसिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, भारत नागर, जितेन्द्र नागर, दिनेश पांचाल, अनोप जागीरदार, पूर्व जपं सदस्य मुकेश चौधरी, कैलाश ठाकरे, कमल नागर, संजय सोलीवाल, मुकेश नागर, गुलाबसिंह नागर, बेणीराम धाकड़, धर्मेंद्र नागर, कमल नागर, सुनील फौजी, निलेश गोस्वामी, दिलीप पाटीदार, विजेंद्र दरबार, कैलाश बोरीवाल, श्यामलाल चौधरी आदि मौजूद थे।





