• Tue. Jul 15th, 2025

    गार्बेज फ्री सिटी 5 स्टार रेटिंग के लिए देवास ने पेश किया दावा

    ByNews Desk

    Apr 21, 2022
    Share

    – आयुक्त ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की, उपयंत्रियों को दिए निर्देश
    – वायु में धूल के कणों में कमी लाने के लिए चौराहों पर फव्वारे स्थापित होंगे
    – सार्वजनिक दीवारों पर बैनर-पोस्टर हटाने के दिए निर्देश

    देवास। पिछली बार देवास को गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार का दर्जा प्राप्त हुआ था। इस बार फाइव स्टार के लिए देवास ने अपना दावा पेश किया है। फाइव स्टार के लिए नगर निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आयुक्त विशालसिंह चौहान गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
    फाइव स्टार का दर्जा प्राप्त करने के लिए जो तैयारियां चल रही है, उसकी समीक्षा गुरुवार को नगर निगम आयुक्त श्री चौहान ने की। उन्होंने सभी उपयंत्रियों की बैठक आयोजित की। उपयंत्रियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों पर हरियाली के लिए पौधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। व्यवसायिक क्षेत्र में सौंदर्यीकरण के कार्य अधिक से अधिक करवाएं। किसी भी सार्वजनिक दीवार पर पोस्टर-बैनर चिपके हुए नहीं हो, क्योंकि इससे सुंदरता प्रभावित होती है। आयुक्त श्री चौहान ने निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि में होने वाली सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। वायु में धूल के कणों में कमी लाने के लिए चौराहों पर फव्वारों को स्थापित किया जाए। उल्लेखनीय है कि देवास शहर में स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर ध्यान देते हुए कार्य हो रहे हैं। शहर की आबोहवा प्रदूषणमुक्त रहे, इसके लिए डिवाइडरों की रोटरियों व सड़कों के किनारे पौधारोपण किया गया है। एबी रोड के स्पोर्टस पार्क में मखमली घास लगाई है। पार्क की घास और पौधों में नियमित रूप से पानी का छिड़काव हो रहा है। शहर के डिवाइडरों पर कलर किया है। शहर में जहां सड़कें जर्जर हो रही थी, वहां डामरीकरण किया जा रहा है। इससे आवागमन में राहगीरों को आसानी हुई है। मुख्य मार्गों की सेंटर लाइट सहित वार्डों की स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था में काफी सुधार किया है। शहर में हो रहे इन कार्यों को देखते हुए शहरवासियों को भी उम्मीद है कि देवास को फाइव स्टार जरूर हासिल होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *