Noida: होली मनाने के दौरान भिड़े दो गुट, 21 लोग गिरफ्तार

[ad_1]

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ।
नोएडा। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, जनपद की विभिन्न जगहों पर होली के दिन हुई मारपीट व झगड़े के मामलों में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निलौनी गांव में बुधवार शाम को शराब के नशे में दो पक्ष आपस में झगड़ा करने लगे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे से जमकर एक दूसरे पर हमला हुआ।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए।
शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रवींद्र, नेपाल, मुनेश, सतपाल, महेश, रामभूल, सुरेंद्र, रितेश, योगेश, अमित, मनोज सहित 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा होली के दिन हुड़दंग करने के आरोप में कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़
[ad_2]
Source link



