Movement | आश्वासन के बाद भी वही हाल, रेल सुविधाओं के लिए आंदोलन की चेतावनी

Posted by

Share

[ad_1]

Same condition even after assurance, warning of movement for rail facilities

चंद्रपुर. रेल सुविधा संघर्ष समिति ने मंडल रेल प्रबंधक, मध्य रेलवे को ज्ञापन सौंपकर आगामी 14 मार्च तक रेल यात्रियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. समिति का कहना है कि 12 जनवरी को जिले के दौरे पर आई पीएसी समिति के अधिकारियों ने समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. हालात जस के तस है.

रेल सुविधा संघर्ष समिति की प्रमुख मांगों में मेमू ट्रेन 01315/16 बल्लारशाह-वर्धा-बल्लारशाह का शून्य हटाकर इस ट्रेन को रेगुलर पैसेंजर ट्रेन बनाने की जरूरत है. ताकि इसका किराया कम हो सके और यात्री इसका लाभ उठा सके. इस ट्रेन का बल्लारशाह से छुटने का समय शाम 5 बजे के बजाय शाम 6.10 बजे करें. क्योंकि सभी सरकारी, निजी कार्यालयों के छुटने का समय 6 बजे का है.

बल्लारशाह चंद्रपुर से नागपुर के लिए शाम को ट्रेन उपल्बध कराने, ट्रेन क्र. 22151/52 पुणे-काजीपेठ-पुणे को त्रिसाप्ताहिक करने आदि मांगें की गईं. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जेडआरयूसीसी सदस्य दामोदर मंत्री, पूनम तिवारी, मोहनकुमार आदि का समावेश था.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *