[ad_1]
महाराष्ट्र: हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, मुंबई के नालासोपारा पूर्व में एक जगह भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि इस भीषण आग में 2 जवान घायल हो गए हैं। इस बीच पीपीई किट की वजह से दोनों की जान बचा ली। गनीमत यह रही कि घर में कोई नहीं था और हादसा टल गया। फ़िलहाल घटसनास्थल पर आग बुझाने का कार्य चल रहा है।
मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी
आपको बता दें कि अंबरनाथ लापसी, उनका पंचम पैलेस, बी विंग रूम नंबर 207 में मध्य रात्रि 3:39 बजे आग लग गई। ऐसे में 3:40 बजे दमकल की एक गाड़ी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। वही 3:45 मिनट में अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए थे। जिसके चलते किसी भी जीव हानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें
आग के बाद सिलेंडर विस्फोट
दमकल कर्मी जैसे ही मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मी राहुल पाटिल और कुणाल तमोरे आग का निरीक्षण करने के लिए कमरे में दाखिल हुए, तभी जलती आग में सिलेंडर फट गया। बैक ड्रॉप में आग लगने से दोनों अग्निशमन के जवान झुलस गए और दोनों पीपीई किट होने के कारण बच गए। इसमें राहुल पाटिल ने 22 फीसदी और कुणाल ने 12 फीसदी जले हुए हैं।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply