जनप्रतिनिधि की विश्वसनीयता ही उसकी सबसे बड़ी जमा पूंजी- फारुख केलेवाले

Posted by

Share

कन्नौद। बस स्टैंड पर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा जनहित की शेष दो मांगों को लेकर किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा।

इस दौरान उन्होंने उद्बोधन में कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की विश्वसनीयता ही उसकी सबसे बड़ी जमा पूंजी होती है। उनके द्वारा यह बात उस समय कही गई जब कन्नौद नगर परिषद के पीएम आवास योजना के 168 हितग्राहियों के खातों में आंदोलन के दौरान की गई मांग पर दूसरी किस्त के एक -एक लाख की राशि जमा होने पर कई लाभान्वित लोगों ने जब उनके प्रति अपना आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि शेष दो मांगों के निराकरण होने तक वह अपना धरना आंदोलन जारी रखेंगे। धरने के आठवें दिन पीसीसी सदस्य गौतम बंटू गुर्जर, राधू पहलवान, जगदीश पाराशर, दिलीप भंवर, आशिक माचिया, रामेश्वर चौहान, सुनील चौहान, दीपक रावल, विजय बिंजवा, पवन देवड़ा, मकबूल भाई, नारायण पटेल बांगरदा, रोहित तिवारी, रफीक सरपंच, जितेंद्र जाट, आमीन ताज, अंतिम श्रोत्रीय, रवि परमार, दीपक सारडा ने धरना स्थल पर जाकर उन्हें अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *