कन्नौद। नगरीय क्षेत्र की आम जनता से जुड़ी जनहित की 11 समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर निर्दलीय पार्षद फारुख केलेवाले द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है।
धरने के दूसरे दिन नगर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिकों ने आकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान पार्षद केलेवाले ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक आम जनता के हितों की सभी समस्याएं हल नहीं हो जाती, तब तक मेरा अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। पार्षद द्वारा की जा रही मुख्य मांगों में गौशाला का निर्माण कराना। नगर परिषद द्वारा भूमि नामांतरण में होने वाली कुल रजिस्ट्री राशि का एक प्रतिशत शुल्क वसूली को समाप्त कराना। स्वीकृत सीएम राइज स्कूल भवन का निर्माण गोल्डन ग्राउंड खेल प्रांगण से अन्यत्र स्थान पर कराना। नगर परिषद में पदस्थ कर्मचारियों से कराए जा रहे अन्य कार्यों के स्थान पर उनसे उनका मूल कार्य ही कराना आदि शामिल हैं। धरना आंदोलन में समर्थन देने किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष रामभरोस पटेल, कैलाश पटेल, अरुण कालीराणा, रिंकू राठी, जितेंद्र पवार, जितेंद्र जाट, अकरम खान, आमीन ताज, कमलेश जाट, संतोष पंडा, विनोद भारतीय, शाहिद शाह, कैलाश परिहार, आशिक माचिया, संदीप अडिंग, मुकेश जाट, नरेंद्र श्रोत्रीय, दिलीप भंवर, आदि शामिल थे।
Leave a Reply