समर्थकों ने गरीबों में कंबल वितरण कर मनाया फारूख केलेवाले का जन्मदिन

Posted by

Share

कन्नौद। नगर के युवा समाज सेवक एवं वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय पार्षद फारूख भाई केलेवाले का जन्मदिन पानसिंह जाट मित्र मंडल एवं परिवार द्वारा गरीबों में कंबल वितरण कर मनाया गया। इस मौके पर उनके समर्थक एवं मित्र मंडल द्वारा नगर में जगह-जगह फारूख भाई से केक कटवाकर व आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई।

सतवास रोड स्थित विद्युत मंडल कार्यालय के सामने अकबर खान मित्र मंडल द्वारा केलेवाले का सेवफल से तुलादान किया गया। इसी प्रकार मदार छल्ला चौराहे पर अलतु भाई एवं अख्तर पटेल मित्र मंडल द्वारा, मेवाती मोहल्ले में गोलू माचिया, आफताब माचिया मित्र मंडल द्वारा तथा नगर के राजवाड़ा, बस स्टैंड, तालाब मोहल्ला, गोल्डन ग्राउंड मैदान आदि सहित दर्जनों स्थानों पर उनके समर्थक एवं साथियों द्वारा केलेवाले से केक कटवाकर उनका जन्म दिवस मिठाई वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, अरविंद जायसवाल, राधेश्याम पंवार, आशीष अग्रवाल, जितेन्द्र पंवार, राम जायसवाल, मुकेश पटेल, कमल भगत, विनय सोनी, नईम मंसूरी, आमीन ताज, उस्मान मंसूरी, सार्थक टुवानी, ललित बैस, टोनी श्रोत्रिय, राशिद ठेकेदार, अभिलाष झांझोट, संदीप अग्रवाल, अफजल कडोला, नरेन्द्र राठौड़, नरेन्द धावरी, सद्दाम खान, सादिर खान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *