खेत-खलियान

दूरदर्शन पर लाइव चर्चा में युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने दिए किसानों के सवालों के जवाब

Share
देवास। मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर प्रसारित विशेष लाइव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित छोटी चुरलाई के युवा कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने खेती-किसानी से जुड़े किसानों के सवालों का व्यावहारिक और सरल समाधान बताया। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिनका राजपूत ने अनुभव और वैज्ञानिक सोच के आधार पर जवाब दिया।
लाइव चर्चा में धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को जोखिम कम करने के लिए मिश्रित खेती को अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि खेत के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न फसलें लगाने से यदि मौसम या अन्य कारणों से एक फसल प्रभावित होती है, तो दूसरी फसल से किसान को आर्थिक संबल मिलता है।
उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि इससे उत्पादन लागत कम होती है और भूमि की उर्वरता लंबे समय तक बनी रहती है। साथ ही उपज की गुणवत्ता बेहतर होने से किसानों को बेहतर दाम भी मिलते हैं। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को फसल चयन, मौसम के अनुसार खेती की जानकारी मिली।
Back to top button