छतरपु। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ 17 दिसंबर 2025 से प्रत्येक जिले में किया जा रहा है जिसमें छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में यह अभियान जिले में चलाया जाएगा।
जिले के उपसंचालक डॉ. अशोक जैसवानी ने बताया कि अभियान में छतरपुर जिले के लगभग 14500 परिवारों का सर्वेक्षण करना है जिनके पास 5 से 9 पशु है जिन्हें दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण एवं कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत नस्ल के बारे में बताया जाएगा।





