खेत-खलियान

फसल बीमा पाठशाला में किसानों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी

Share

 

देवास। रबी वर्ष 2025-26 के लिए फसल बीमा पाठशाला सप्ताह की शुरुआत जिले में उत्साहपूर्वक की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना, इसके लाभ, दावों की प्रक्रिया तथा समय-सीमा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना रहा।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा, ओलावृष्टि, सूखा, अत्यधिक वर्षा जैसी परिस्थितियों में फसल बीमा योजना किसानों के लिए बड़ी सुरक्षा कवच साबित होती है।

इस अवसर पर कृषि विभाग की कल्पना तिरके, बीमा कंपनी के जिला अधिकारी देवीशंकर, वरिष्ठ कृषि अधिकारी राहुल जायसवाल, राजेश गुर्जर, संजय सिंह, मप्र शासन से सम्मानित एवं मप्र जन अभियान परिषद की समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह राजपूत, उन्नत किसान जगदीश नागर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने कहा, कि सरकार की फसल बीमा योजना किसानों को प्राकृतिक संकटों से सुरक्षा प्रदान करने का सबसे प्रभावी माध्यम है। कई बार किसान बीमा की प्रक्रिया और लाभों की जानकारी के अभाव में इसका पूरा फायदा नहीं ले पाते। इसलिए इस प्रकार की फसल बीमा पाठशाला बेहद आवश्यक है। मेरा आग्रह है कि किसान भाई समय पर बीमा कराएं, दस्तावेज पूरे रखें और किसी भी नुकसान की स्थिति में तय समय-सीमा के भीतर दावा अवश्य दर्ज कराएं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए और विशेषज्ञों ने उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन दिया। किसानों ने फसल बीमा से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया।

 

Related Articles

Back to top button