धर्म-अध्यात्म

नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ को लेकर भूमिपूजन एवं बैठक आयोजित

Share

 

– 22 दिसंबर से शुरू होगी श्रीमद भागवत कथा

क्षिप्रा-देवास (राजेश बराना)। विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, ज्ञान गंगा सप्ताह विहिप जिलाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ, ज्ञान गंगा सप्ताह एवं नि:शुल्क विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहे हैं।

उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को ज्योति कालोनी, क्षिप्रा में आयोजन स्थल पर भूमिपूजन एवं बैठक विश्व हिंदू परिषद प्रांत समरसता सह प्रमुख शिवजी शर्मा, कथावाचक अर्चना दीदी शर्मा, रमेश कौशल, गोपाल सिंह राजपूत, कपिल सिंह पवार, नरेंद्र शर्मा एवं अतुल शुक्ला के आतिथ्य में हुई। आयोजन समिति के घनश्याम मोदी एवं रुक्मणि परमार ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप अग्रवाल एवं समस्त अग्रवाल परिवार ने आयोजन को लेकर की गई बैठक में नि:शुल्क विवाह समारोह में शामिल होने वाले जोड़ों के परिजनों को आमंत्रित किया। मुख्य वक्ता अर्चना दीदी शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 15 वर्षों से दिलीप अग्रवाल मित्रमंडल और श्री हरिकृष्ण मानव गौ सेवा संस्थान, देवास के तत्वावधान में यह दिव्य आयोजन हो रहा है। जिसे प्रदेशभर से वैवाहिक जोड़े परिवार के साथ शामिल होते हैं।

सप्ताह का शुभारंभ 22 दिसंबर को प्रात: 9 बजे क्षिप्रा तट हाट मैदान क्षिप्रा से कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ होगा। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के श्रीमुख से कथा होगी। कथा की पूर्णाहूति 28 दिसंबर को 251 जोड़ों का नि:शुल्क विवाह होगा। प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक भंडारा होगा। निशुल्क विवाह सम्मेलन में देवास सहित इंदौर, देपालपुर, बेटमा,धार, अलीराजपुर, उज्जैन, तराना, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, राजगढ़,आष्टा,सिहोर, भोपाल, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल आदि स्थानों से आए वर-वधु के परिजनों को विवाह समारोह की रूपरेखा के बारे में बताया। कथा की पूर्णाहुति पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। इस दौरान रोहित खींची, गोकुल ठाकुर, ऋतिक मिश्रा, रजत रघुवंशी, अभिजीत ठाकुर, दीपक ठाकुर, अजय प्रजापत, विशाल रावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button