क्राइम

भौंरासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिर्फ 24 घंटे में टायर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Share

 

– देशी कट्टा-कारतूस व 9 बड़े ट्रैक्टर टायर बरामद

भौंरासा। क्षेत्र में हुए ट्रैक्टर टायर चोरी के मामले में भौंरासा पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी 12 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 9 बड़े ट्रैक्टर टायर, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा घटना में उपयोग किए गए नीले रंग के कटर सहित कुल लगभग 2,60,000 रुपये का माल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की।

कैसे हुई थी चोरी?
फरियादी आनंद कुमार द्विवेदी ने 25 नवंबर को थाना भौंरासा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका कंटेनर क्रमांक MH 04 LE 6157, जिसमें मुंबई से सीएट कंपनी के टायर व ट्यूब भरे थे, मंडीदीप ले जाते समय भौंरासा कंजर नाका से बीआर रिसोर्ट के बीच अज्ञात आरोपियों ने ताला काटकर 9 बड़े ट्रैक्टर टायर चोरी कर लिए। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी।

तेज कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी गए माल की बरामदगी के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीति कटारे के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, भौतिक साक्ष्यों, एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए तेजी से काम शुरू किया।

आरोपी ऐसे आया पकड़ में-
जांच के आधार पर पुलिस ने संदेही कपिल पिता पर्वत (उम्र 32 वर्ष), निवासी कंजर नाका सुमराखेड़ी को हिरासत में लिया। चेकिंग के दौरान उसके पास से एक देशी 12 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके लिए उसके पास वैध लाइसेंस नहीं था। इस पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 24 नवंबर की सुबह अपने साथियों के साथ कंटेनर का ताला काटकर टायर चोरी कर पास की खंती में छिपा दिए थे।

जब्त सामग्री-
सीएट कंपनी के 9 बड़े ट्रैक्टर टायर (कीमत लगभग 1,60,000 रु.), घटना में प्रयुक्त नीले रंग का कटर, मोटरसाइकिल, अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस।
पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी है और अन्य साथियों की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका-
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंरासा प्रीति कटारे, उनि नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह गौर, सउनि राकेश सिंह, रवि वर्मा, संजय तंवर, प्रआर अभिषेक पांडे, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, बृजेन्द्र मालवीय, अशोक चौहान, जितेंद्र तोमर, अभिषेक त्रिपाठी, उमेश भदौरिया, कालू सिंह, राहुल पटेल, पंकज खत्री, अरुण रावत, लोकेश दांगी, भूपेंद्र जादौन, दीपक सिंह राजपूत, मआर सोनम, नेहा नागर, सै. सुभाष दुबे, नारायण सिंह, कमल सिंह, राहुल पटेल, मुकेश पटेल, अनोखीलाल चौधरी, सायबर सेल प्रआर शिवप्रताप सेंगर, सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button