आपका शहर

ग्रामीण बैंक ने पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

Share

 

– पौधे हमारे जीवन की धरोहर हैं- ओमेंद्र सिंह

– पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि सतत प्रक्रिया है- राजपूत

देवास। मप्र ग्रामीण बैंक शाखा बरोठा ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ग्राम छोटी चुरलाई में शिव मंदिर के समीप पौधारोपण किया। इस अवसर पर पीपल, बिल्वपत्र व शमी के पौधे लगाए गए।

शाखा प्रबंधक ओमेंद्र सिंह ने कहा, कि पौधे हमारे जीवन की धरोहर हैं। केवल लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा व देखभाल करना भी हमारा दायित्व है। हर व्यक्ति को हर साल कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

मप्र जन अभियान परिषद समिति अध्यक्ष और मप्र शासन से सम्मानित कृषक धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा, कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि सतत प्रक्रिया के रूप में होना चाहिए। यदि हर परिवार एक-एक पौधा रोपे और उसकी सेवा करे तो पूरा क्षेत्र हराभरा और प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।

इस अवसर पर सहायक प्रबंधक कपिल मीणा, हरिशंकर मिश्रा, अजय यादव, जितेंद्र कदम, हुकमसिंह नागर, लाखनसिंह, भूपेंद्र सिंह सहित बैंक स्टाफ और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की सुरक्षा व संवर्धन का संकल्प लिया।

Amaltas hospital

Related Articles

Back to top button