सोनकच्छ में आबकारी विभाग की कार्रवाई, 1 प्रकरण दर्ज

– इलेक्ट्रिक स्कूटर से विदेशी शराब जब्त
देवास। सोनकच्छ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में इलेक्ट्रिक स्कूटर से विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन से 50 पाव विदेशी शराब जब्त की गई। चालक मौके से फरार हो गया। विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस आबकारी की टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में गश्त के दौरान बस स्टैंड सोनकच्छ पर एक बिना नंबर की इलेक्ट्रिक स्कूटर जो की संदिग्ध दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी पर आगे रखे एक थैले से 50 पाव विदेशी शराब बरामद की गई। फरार चालक के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 70 हजार रुपए है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव आबकारी, मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, आरक्षक अरविंद, निकिता परमार, सैनिक किशोर, अनिल सम्मिलित रहे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।




