दिनदहाड़े रैकी कर सूने मकानों में चोरी करने वाले 2 अंतरराज्यीय गिरोह एवं 1 वाहन चोर गिरोह का देवास पुलिस ने किया पर्दाफाश

– ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए आरोपी
– देवास पुलिस को एक साथ मिली तीन बड़ी सफलता
– सिहोर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
– सोने-चाँदी के आभूषण एवं वाहन सहित कुल 23.5 लाख का माल जब्त
देवास। प्रदेश में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चोरी के अपराधों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ एवं चोरी गया मश्रुका बरामद करने हेतु वृहद स्तर पर “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत एडीजी उज्जैन ज़ोन उमेश जोगा, डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन तथा एसपी देवास पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में देवास पुलिस ने तीन अलग-अलग घटनाओं में लिप्त चोर गिरोहों का पर्दाफाश किया है।
तीनों मामलों में पुलिस को तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर तंत्र की मदद से बड़ी सफलता मिली है।
पहला मामला : वाहन चोरी का-
थाना कोतवाली में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उसका लक्ष्मण नगर, देवास से मारुति वैन कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।
मामला दर्ज होते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 2 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में चोरी गई मारुति वैन फुटेज में दिखाई दी।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रफीक पिता हुसैन शाह (उम्र 51 वर्ष, निवासी लंगापुरा, थाना आष्टा, जिला सिहोर) को वाहन सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मारुति वैन (कीमत ₹4,00,000) बरामद की गई।

दूसरा मामला : सूने मकान से 10 लाख की चोरी-
थाना कोतवाली में फरियादी ने बताया कि उसका मकान नावेल्टी चौराहा के पास स्थित है। वह परिवार सहित बाहर गया हुआ था, इसी दौरान घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी लगभग ₹10 लाख चोरी हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 2 विशेष टीमों का गठन किया गया। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की गतिविधियाँ कैद हुईं।
पुलिस ने तत्परता से दबिश देकर मुख्य आरोपी अमजद पिता अहमद हुसैन (उम्र 35 वर्ष, निवासी आगर नाका, उज्जैन) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि चोरी का आधा माल उसने स्वयं के पास रखा और आधा उज्जैन के सुनार कमल पिता नरेन्द्र सोनी (उम्र 45 वर्ष, निवासी बड़ा तेलीवाड़ा, उज्जैन) को बेच दिया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया सामान जब्त किया गया। अमजद पिता अहमद हुसैन आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से 21 अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त माल का विवरण:
चांदी की थालियाँ – 2, चांदी के लोटे – 2, चांदी की कटोरियाँ – 5, चांदी के ग्लास – 6, पूजा की थाली (तामण) – 1, चांदी की इत्रदानी – 1, गुलाबजल दानी चांदी की – 1, चांदी का कंदौरा – 1, सोने के कड़े – 2, सोने का हार – 1, सोने की अंगूठियाँ – 3, सोने के मोती – 18, सोने की नथ। बैंक ऑफ इंडिया की FDR – 9 लाख रु., कुल मूल्य : 19 लाख रुपए।
तीसरा मामला : शिवाजीनगर में चोरी-
थाना कोतवाली में फरियादी ने रिपोर्ट दी कि उसका मकान शिवाजीनगर, मोती बंगला के पास है। वह परिवार सहित बाहर गया था, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर से ₹50,000 की चोरी की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 2 विशेष टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
1. जबरसिंह पिता हरसिंह, निवासी ग्राम भटकुण्ड, थाना सोनकच्छ, जिला देवास
2. कालू पिता पारसिंह मीणा, निवासी ग्राम भटकुण्ड, थाना सोनकच्छ, जिला देवास
3. बबलू पिता शेतान सिंह वसुनिया, निवासी ग्राम भटकुण्ड, थाना सोनकच्छ, जिला देवास
पुलिस ने तीनों के कब्जे से चोरी गया माल बरामद किया और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कुल जब्ती-
तीनों मामलों में पुलिस ने कुल ₹23.5 लाख का चोरी गया माल (वाहन एवं सोने-चांदी के आभूषण) बरामद किया है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा, उनि जितेन्द्र यादव, उनि सचिन सोनगरा, प्रआर हेमंत डाबी, मनोज पटेल, सुनील देथलिया, नवीन देथलिया, रवि गरोडा, जितेन्द्र पटेल, गोपाल दोहरे, अर्पीत श्रीवास्तव, अनिल मणी, राकेश वर्मा, आर वैभव, सुजीत, नवीन, मनीष देथलिया, शिव वसुनिया, राजेश गुप्ता, मनीष, गोपाल ठाकुर, सुरज सिकरवार एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।



