रात्रि में फैक्ट्री के सामने खड़े ट्रक से गेहूं के बोरे चोरी करने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने किया खुलासा, 6.5 क्विंटल गेहूं और इलेक्ट्रिक ऑटो सहित 5.27 लाख का माल बरामद
देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फैक्ट्री के सामने कतार में खड़े ट्रक से गेहूं के बोरे चोरी करने वाले छह शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नियंत्रण लगेगा।
क्या था मामला-
फरियादी दीपक ने 25 अक्टूबर को थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 अक्टूबर को उसने ट्रक क्रमांक MP-09 HG-3066 में 480 बोरे गेहूं जावरा वेयरहाउस से भरकर देवास स्थित संघवी फैक्ट्री पहुंचाया था।
24 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे वह फैक्ट्री के सामने ट्रक कतार में खड़ा कर सो गया।
सुबह जब ट्रक की जांच की तो पाया कि 13 गेहूं के बोरे गायब हैं और ट्रक के आसपास गेहूं बिखरा पड़ा है।
फरियादी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस की सक्रियता और टीम गठन-
क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार निगरानी, पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सफलता मिली।

ऐसे पकड़े गए आरोपी-
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 27 अक्टूबर को छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 6 आरोपियों (जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं
1. आकाश उर्फ खोटा पिता विष्णु पटेल (23 वर्ष), निवासी संजयनगर, देवास
2. निलेश उर्फ गोल्टा पिता सत्यनारायण मालवीय (25 वर्ष), निवासी संजयनगर, देवास
3. हेमंत उर्फ इक्का पिता परसराम प्रजापति (23 वर्ष), निवासी संजयनगर, देवास
4. तीन नाबालिग बाल अपचारी
इनसे चोरी गए 13 बोरे टाट वाले गेहूं (वजन करीब 6.5 क्विंटल, मूल्य 27,000 रुपए) तथा एक इलेक्ट्रिक ऑटो (मूल्य 5 लाख रुपए) जब्त की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने 5,27,000 का माल बरामद किया। सभी आरोपी व बाल अपचारीयों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा (जेल) भेजा गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह गिरोह अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहा है।

सराहनीय भूमिका-
इस सराहनीय कार्य में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही- निरीक्षक शशिकांत चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र), उनि गणेशराम बामनिया, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत, सै. तेजसिंह, प्रआर सचिन चौहान (सायबर सेल, देवास)।
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से चोरी की इस वारदात का खुलासा मात्र तीन दिनों में कर लिया गया। इस कार्रवाई से शहर में संदेश गया है कि चोरी, लूट जैसी आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।



