मुरम से भरे डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत

सिरोल्या (अमर चौधरी)। कैलोद-टिगरिया गोगा मार्ग पर झिरी के पास सोमवार दोपहर 3 बजे सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टिगरिया गोगा की ओर से आ रहे मुरम से भरे डंपर में बाइक चालक पीछे से घुस गया। इससे बाइक चालक कैलाश चौहान निवासी बांगरदा की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके से डंपर चालक फरार हो गया। बरोठा पुलिस, ग्रामीणों की सहायता से डायल 100 से शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया। शव का पीएम मंगलवार सुबह होगा।

ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया-
गांव के जपं अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, जीवन चौधरी ने बताया कि मार्ग पर दिनभर ओवरलोड डंपरों की आवाजाही चलती रहती है। साथ ही स्कूल बसों का भी मार्ग पर रोजाना आना रहता है। क्षेत्र में खदानों से चल रहे डंपरों से आए दिन हादसे से लोगों की जान जा रही है।

कैलोद से टिगरिया गोगा का 4 किमी मार्ग बदहाल अवस्था में हो गया है। कई जगहों पर जानलेवा गड्ढे होने से आए दिन बाइक चालक उनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने मार्ग पर खनिज विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। खनिज विभाग से ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही शासन-प्रशासन से मार्ग पर शीघ्र पेंचवर्क करने का काम शुरू करने की मांग की है।



