इंदौर

सर्कल फोरम ने किया विद्युत संबंधी 30 शिकायतों का समाधान

Share

इंदौर। विद्युत उपभोक्ता के अधिकार नियम 2020 के तहत मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से मुख्य़ालय स्तर पर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के बाद सर्कल स्तर पर शिकायत निवारण फोरम स्थापित कर प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

Amaltas hospital

जिला मुख्यालय स्थित बिजली कंपनी के सर्कल कार्यालय स्थित इन फोरम पर कोई भी उपभोक्ता बिल असंतुष्टि, मीटर संबंधी, बकाया राशि, नए कनेक्शन व अन्य विद्युत मामलों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत कर समाधान के लिए संपर्क कर सकता है। सर्कल स्तर पर फोरम का गठन इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर ,नीमच, धार, खऱगोन, आगर, शाजापुर, झाबुआ, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर में विधिवत रूप से किया गया है।

जिला फोरम की विभिन्न तिथियों के तहत बैठकों में आई 30 शिकायतों का समाधान किया गया। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सर्कल, जिला स्तर की इन फोरम का लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button